गुरुवार, 30 नवंबर 2017

सुत मरियो बख्तर पहन

सुत मरियो बख्तर पहन,
  ब्याण दूध सवाय।
झीनी मलमल ओढ़ कर,
बहु बलण जाय।।

मतलब कि एक माँ अपने बेटे के रणभूमि में शहीद होने पर भी अपनी पुत्रवधू की माँ को पत्र लिख कर कह रही हैं कि मेरा बेटा तो युद्ध मे लोहे के बख्तर और कवच पहन के गया था, लेकिन आपकी बेटी तो सिर्फ झीणी मलमल ओढ़ कर प्रचंड अग्नि में जौहर कर दिया, वो मेरे बेटे से भी ज्यादा महान थी, आपका दूध मेरे दूध से भी ज्यादा सवाया हैं ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें